अजीत डोभाल ने ली स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप में कैबिनेट सेक्रटरी की जगह

By: Oct 9th, 2018 1:07 pm

नई दिल्ली – राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल नई जिम्मेदारी के साथ और अधिक ‘पावरफुल नौकरशाह’ बन गए हैं। स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) को कैबिनेट सेक्रटरी की जगह अब डोभाल हेड करेंगे। 1999 में इसका गठन बाहरी, आंतरिक और आर्थिक सुरक्षा के मामलों में नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (NSC) की मदद के लिए किया गया था। 1999 में SPG के गठन के लिए जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि कैबिनेट सेक्रटरी इसके चेयरपर्सन होंगे। मोदी सरकार ने 11 सितंबर को नोटिफिकेशन और 8 अक्टूबर को गजट प्रकाशित किया है, जिसके मुताबिक अब NSA को इस समूह का चेयरमैन घोषित किया गया है। SPG में पहले 16 सदस्य होते थे और अब 18 होंगे। इसमें कैबिनेट सेक्रटरी और नीति आयोग के वाइस चैयरमैन को दो नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App