अनाज मंडियों में धान की खरीद जारी

By: Oct 21st, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब में 19 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 2976273 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है और सरकार द्वारा खरीदे इस धान के बनते कुल 2943.41 करोड़ रुपए के बिलों में से आढ़तियों/किसानों के खातों में 2858.68 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में स्थित विभिन्न खरीद केंद्रों में खरीदे कुल 2976273 मीट्रिक टन धान में से 2933566 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 42707 मीट्रिक टन धान की फसल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है। प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 959686 टनए मार्कफैड द्वारा 702934 टन और पनसप द्वारा 612995 टन धान खरीदा गया है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन और पंजाब एग्रो फूडग्रेंज कारपोरेशन द्वारा क्रमवार 298656 मीट्रिक टन और 303213 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी गई है। केंद्र सरकार की एजेंसी एफसीआई द्वारा भी 42707 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App