अप्रत्यक्ष चुनावों का बहिष्कार

By: Oct 13th, 2018 12:01 am

हिसार में छात्रों ने कालेज गेटोें पर जड़ा ताला, प्रत्यक्ष चुनाव को उठाई मांग

हिसार -हरियाणा में छात्र संघ चुनावों के नामाकंन का पहला दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया और प्रत्यक्ष चुनाव की मांग को लेकर हिसार में छात्रों ने कालेजों के बाहर जमकर हंगामा किया। दयानंद कालेज और गवर्नमेंट कालेज में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किए गए। गुरु जांभेश्वर यूनिवर्सिटी में भी इंडियन नेशनल स्टूडेंट््स आरगनाइजेशन (इनसो) के छात्रों ने प्रदर्शन करके प्रत्यक्ष चुनाव की मांग की। इनसो सहित कई अन्य छात्र संगठनों ने अप्रत्यक्ष चुनावों का बहिष्कार कर दिया।  डीएन कालेज के गेट पर ताला लगाकर कालेज में हड़ताल करते हुए छात्रों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनसो जिलाध्यक्ष आशीष कुंडू ने डीएन कालेज में प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने छात्र संघ चुनावों के नाम पर छात्रों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने दावा किया कि एक छात्र संगठन को छोड़कर लगभग सभी छात्र संगठन प्रत्यक्ष चुनावों की मांग कर रहे हैं, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी अपनी छात्र इकाई को फायदा पहुंचाने के लिए अप्रत्यक्ष चुनावों को जबरदस्ती छात्रों पर थोप रही है। छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनावों के नामांकन का बहिष्कार करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक प्रत्यक्ष तरीके से छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं होंगे, उनका विरोध जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App