अब महंगी हुई ऑनलाइन स्टडी

By: Oct 28th, 2018 12:03 am

ट्यूटोरियल पालिसी में हुआ बदलाव, ट्रेनिंग के लिए कालेजों को देने होंगे 25 हजार 

  शिमला –प्रदेश के कालेजों में ऑनलाइन स्टडी के लिए शुरू की गई ऑनलाइन स्टडी में भी छात्रों को अब अधिक फीस अदा करनी होगी। जानकारी के अनुसार कालेजों में छात्रों के  लिए चलाए जा रहे स्पोकन ट्यूटोरियल सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम की पालिसी में बदलाव किया गया है। अब कालेजों को इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए 25 हजार रुपए सालाना देना होगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में कालेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कालेजों से इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर कोई रिस्पोंस नहीं आ रहा था। ऐसे में अब ट्यूटोरियल प्रोग्राम में फीस में की गई बढ़ोतरी के बाद तो कालेजों की चिंता और बढ़ने लगी है। कालेज 25 हजार रुपए कहां से देंगे, उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने संस्था के साथ मिलकर कालेजों में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से छात्रों को पढ़ाने की योजना तैयार की थी। वहीं अब इसके तहत विभाग ने कालेजों को 30 अक्तूबर तक फीस जमा करवाने को कहा है। इसके  बाद कालेज के ज्यादा से ज्यादा छात्र उक्त संस्था द्वारा करवाए जा रहे आईटी कोर्स, वर्कशॉप और सर्टिफिकेशन कोर्स में भाग ले सकें गे। वहीं जो कालेज इस बार इन प्रोग्राम में भाग लेंगे, उन कालेजों से अगली बार यह राशि नहीं ली जाएगी। इस दौरान शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 60 कालेजों से इन कोर्सेज की फीडबैक रिपोर्ट भी मांगी है। इस दौरान कालेजों को बताना होगा कि क्या संस्था द्वारा जारी कोर्सेज में छात्र भाग ले रहे हैं या छात्रों ने पेंमेंट न देने पर ये कोर्स बीच में ही छोड़ दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विभाग ने कालेजों को इस संबंध में निर्देश जारी किए थे, लेकिन कालेजों ने अभी तक इस पर फीडबैक नहीं दिया है और न ही फीस जमा करवाई है। इसके चलते विभाग ने कालेजों को 30 अक्तूबर तक टे्रनिंग प्रोग्राम के लिए फीस जमा करवाने को कहा है।  उल्लेखनीय है कि कालेजों को इस प्रोग्राम के लिए 25 हजार रुपए अदा करने पड़ेंगे, इससे उनकी चिंता बढ़ गई है। हालांकि कई कालेजों के पास बजट की कमी नहीं है। बता दें कि छात्रों के लिए शुरू किए गए इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से छात्र अंग्रेजी में बोलना सीख पाएंगे। इसके साथ ही अंग्रेजी के अलावा अन्य देशों की भाषाओं को भी आसानी से बोलना सीखेंगे। जानकारी के अनुसार जो शब्द छात्रों को समझ नहीं आएगा या बोलना नहीं आएगा, इस सॉफ्टवेयर से  उसका उच्चारण सही रूप से  कर पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App