अमृतसर में सवा दो लाख टन धान खरीदा

By: Oct 30th, 2018 12:01 am

अमृतसर —पंजाब के अमृतसर जिले में अलग-अलग खरीद एजेंसियों द्वारा दो लाख 28 हजार 303 लाख टन धान की खरीद कर ली गई है। जिला खाद्य और आपूर्ति नियंत्रक रजनीश कौर ने बताया कि जिले में अलग-अलग खरीद एजेंसियों ने 228303 टन धान की खरीद की है, जिसमें से 184416 टन धान की उठवाई भी करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों को लगभग 77 प्रतिशत धान की अदायगी भी एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है और बाकी अदायगी अगले एक-दो दिनों में कर दी जाएगी। इस अवसर पर पंजाब खाद्य आयोग के अध्यक्ष डीपी. रेडी ने धान की खरीद से संबंधित जायजा लेते हुए स्पष्ट किया कि किसानों को धान का सरकारी मूल्य मिलना चाहिए और किसी किसान को मंडी में मुश्किल नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाला राशन केवल ई-पोज पोर्टल और बायोमीट्रिक प्रोसेस के तहत किया जाना है और इसमें सुधार लाने के अधिक से अधिक यत्न किए जाएं। उन्होंने बताया कि जब से बायोमीट्रिक प्रणाली से अनाज का वितरण शुरू हुआ है तब से विभाग को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App