अवैध खनन… एक जेसीबी, दो टिप्पर जब्त

By: Oct 30th, 2018 12:05 am

ऊना—हरोली पुलिस ने खनन माफिया पर आधी रात को कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को जब्त किया है। ये तीनों वाहन टाहलीवाल-बाथू स्वां क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त थे और रात के अंधेरे में धड़ल्ले से स्वां का छीना छलनी कर रहे थे। डीएसपी हरोली कुलबिंद्र सिंह व एसएचओ रमन चौधरी ने इस संयुक्त अभियान में एक जेसीबी मशीन तथा दो टिप्परों को जब्त किया है। दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में आधी रात को पुलिस टीम की स्वां में हुई रेड से खनन माफिया में भी हड़कंप मच गया और कई खननकारी वाहन छोड़कर मौका से फरार हो गए। हरोली क्षेत्र में रात को स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी। जिस पर डीएसपी हरोली कुलबिंद्र सिंह व एसएचओ रमन चौधरी की टीम ने स्वयं टाहलीवा-बाथू क्षेत्र के तहत स्वां में चल रहे अवैध खनन पर छापेमारी करके तीन वाहनों को कब्जे में लिया। डीएसपी कुलबिंद्र सिंह ने बताया कि अवैध खनन को लेकर भविष्य में भी ऐसे ही अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने खननकारियों को चेताते हुए कहा कि अवैध खनन को पूर्ण रूप से बंद करें नहीं तो पुलिस इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App