अवैध खनन पर प्रशासन अलर्ट

By: Oct 22nd, 2018 12:05 am

उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया पुलों का निरीक्षण, कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

ऊना -उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने शनिवार देर सांय पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा के साथ खनन की दृष्टि से तीन प्रमुख रामपुर-हरोली, संतोषगढ़ तथा घालूवाल पुलों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस  दौरान पुलों व इनके आसपास खनन गतिविधियों को लेकर जांच पड़ताल की। इस बारे उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति का कहना है कि जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर पूर्णता रोक लग गई है तथा कड़ी नजर रखने के लिए लगातार विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि अवैध खनन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक के साथ जिला के तीन प्रमुख पुलों का पिछले लगभग तीन माह से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है तथा इन पुलों के 200 से 300 मीटर के दायरे में खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा जिन लोगों को खनन पट्टे सरकार द्वारा लीज पर दिए गए हैं उनको को भी बाकायदा चिन्हित किया गया है ताकि अवैध खनन की कोई भी संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि रेत की डंपिंग पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है तथा कहीं पर भी रेत के डंप लगे पाए जाते हैं तो संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन्हें संबंधित पंचायतों में आबंटित करने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि रेत का इस्तेमाल पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों में किया जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखने के लिए उपमंडल स्तर पर भी टीमें गठित की गई हैं तथा इन संयुक्त टीमों द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि अवैध व अवैज्ञानिक खनन गतिविधियों के कारण आसपास के पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिसे कड़ाई से रोकने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगातार प्रतिबंधित क्षेत्रों सहित अवैध खनन गतिविधियों की निगरानी की जा रही है तथा जिला में अब सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में अवैध व अवैज्ञानिक खनन रोकने को प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा समय-समय पर विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण सुनिश्चित बनाया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App