अवैध सामान ढोतीं तीन वोल्वो पकड़ी

By: Oct 31st, 2018 12:03 am

बिलासपुर में आबकारी विभाग ने बिना बिल पकड़ा सामान

 बिलासपुर  —राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बिलासपुर में बिना बिल व ई-वे के सामान ले जा रही तीन वाल्वों बसों को पकड़ा है। मंगलवार तड़के चार बजे हुई इस कार्रवाई में विभाग की टीम को इन बसों से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक सामान व दीपावली पर्व पर इस्तेमाल में लाई जाने वाली सजावटी सामग्री हाथ लगी है। पकड़े जाने पर किसा भी सामान का न तो बिल मिला व न ही ई-वे बिल। मंगलवार की इस कार्रवाई के बाद विभाग ने एक लाख सात हजार रुपए का जुर्माना वसूल लिया है। वहीं, वसूले गए जुर्माने में विभाग ने पकड़े गए जूतों-चपल्लों के ट्रक को 42 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर रविंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के चार बजे से दस बजे तक बिलासपुर-स्वारघाट सड़क मार्ग पर जगह-जगह नाके लगाकर विभाग को यह सफलता हासिल हुई है। इस कार्रवाई के दौरान उनके साथ विभाग के सहायक आयुक्त रमेश चौहान व राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी कमल ठाकुर भी मौजूद रहे। नाके के दौरान टीम ने करीब एक दर्जन वाल्वों बसों  की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कुछेक खाली पाई गई, जबिक तीन बसों को रोकने पर उनमें बिना बिल व ई-वे बिल के ले जाया जा रहा सामान पकड़ा गया। इस दौरान कुछ ने तो मौके पर ही जुर्माने की भरपाई कर दी, जबिक बड़ी खेप वालों को ऑफिस तलब कर जुर्माना वसूला गया। उपायुक्त रविंद्र कुमार ने बताया कि एक विशेष रणनीति के तहत विभाग ने यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत रोजाना जिला भर के विभिन्न क्षेत्रों में नाका लगाकर विभाग की टीमें वाहनों को रोक उनकी चेकिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि विभाग का यह अभियान फेस्टिवल सीजन के बाद आगे भी लगातार जारी रहेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App