आपदा पीडि़तों को मिलेगी घर बनाने को जमीन

By: Oct 3rd, 2018 12:05 am

भरमौर में विधायक जियालाल ने दी जानकारी, जल्द मिलेगी सुविधा

 मैहला —ग्राम पंचायत बंदला के रेणपानी गांव को पुनः व्यवस्थित किया जाएगा। बीते माह हुई भारी प्राकृतिक आपदा के चलते गांव रेणपानी के जिन लोगों के घरों को भारी नुकसान हुआ है उन लोगों को आवास निर्माण हेतु भूमि प्रदान की जाएगी। आपदा के कारण आवास से वंचित गांव के लोगों को प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। यह बात भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ने मैहला स्थित आईपीएच के रेस्ट हाउस में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई भयंकर बारिश से भरमौर में काफी नुकसान हुआ है। इसमें सर्वाधिक नुकसान ग्राम पंचायत बंदला के रेणपानी गांव में हुआ है। इन गांवों को बसाने के लिए वह अपनी विधायक निधि से जहां तक हो सके सहायता करेंगे।जियालाल कपूर ने कहा कि सितंबर माह के अंतिम पखवाड़े में हुई भारी बारिश से बंदला को जोड़ने वाली सड़कों को भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने मौके पर ही एसडीओ उपमंडल राख को जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करने के आदेश जारी कर दिए।  इसके अलावा ग्राम पंचायत मकान डुलाडा, गुराड़, खुंदेल, बलोठ, कूंर व पियुहरा इत्यादि ग्राम पंचायतों में हुए नुकसान की भी उन्हें टेलीफोनिकली सूचना मिल चुकी है। भिन्न-भिन्न पंचायतों के लोगों द्वारा किए फोन पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को आपदा से ग्रस्त लोगों की अनुदान के तौर पर सहायता करने के आदेश दे दिए है। विधायक जियालाल कपूर ने क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर समस्त राजस्व अधिकारियों को आदेशित किया कि वे अपने क्षेत्र में हुए नुकसान संबंधी रिपोर्ट तीन अक्तूबर तक डीसी कार्यालय पहुंचाने की व्यवस्था करें।  इस मौके पर एसडीओ उपमंडल राख ठाकुर सिंह उत्तम, नायब तहसीलदार बालकृष्ण पंचायत प्रधान अक्षय जर्याल व संजय ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App