‘आयुष्मान’ मरीजों के लिए समझ से परे

By: Oct 6th, 2018 12:01 am

शिमला – देश भर के साथ प्रदेश में भले ही आयुष्मान भारत योजना शुरू हो गई हो, लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह योजना केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है। हैरानी की बात है कि भारत सरकार ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आयुष्मान मित्र तो शुरू कर दिया, लेकिन राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग जनता को इस बारे में जागरूक करने में सबसे पीछे रही है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी सहित कई ऐसे बड़े जोनल व अन्य अस्पताल हैं, जहां पर लोगों को जागरूक करने के लिए कोई पोस्टर और आयुष्मान की बुकलेट नहीं है। अभी भी हिमाचल के आम लोग ऐसे हैं, जो आयुष्मान भारत के फायदों को समझना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए सरकारी अस्पतालों में कोई बुकलेट और पोस्टर नहीं मिल रहे हैं। आईजीएमसी में आने वाले मरीजों को आयुष्मान के बारे में बताया जाए, इसके लिए कोई प्रबंध नहीं है। भारत सरकार की ओर से लाखों का फ्री इलाज मरीजों को देने के मकसद से शुरू की गई यह योजना कहीं न कहीं शुरू में ही दम तोड़ती नजर आ रही है। आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के उन गरीब जनता के लिए शुरू की गई है, जो गंभीर रूप से बीमार तो होते ही हैं, साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर होती है। भारत सरकार ने तो इस योजना का लाभ देने के लिए पूरे प्रयास किए, लेकिन अब प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान के नियमों से लेकर इसमें क्या लाभ मरीजों को दिए गए हैं, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। हैरानी की बात है कि सरकारी अस्पतालों में अपने लेवल पर अस्पताल प्रशासन नेट से आयुष्मान के लाभों को डाउनलोड कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में अभी तक लगभग 20 लोगों की रजिस्ट्रशन हो चुकी है। आईजीएमसी में अलग से आयुष्मान मित्र का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार कई ऐसे जोनल अस्पताल हैं, जहां पर अभी तक आयुष्मान मित्र का भी अलग से गठन नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि सरकार को इस योजना के बारे में जागरूक करने के लिए सरकारी अस्पतालों को अलग से बजट देना चाहिए था। आयुष्मान भारत योजना में लगभग 1800 विभिन्न बीमारियों के साथ सर्जरी से संबधित इलाज भी शामिल किया गया है।

दो लाख 78 हजार को मिलेगा लाभ

बता दे कि प्रदेश में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना के साथ दो लाख 78 हजार गरीब जनता को इसका लाभ दिया जाएगा। अहम है कि प्रदेश में चल रही बाकी हैल्थ स्कीम भी इसके बाद जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App