इंदु गोस्वामी अपने ही घर में बेगानी

By: Oct 5th, 2018 12:01 am

संसदीय क्षेत्र की आवासीय बैठक में धवाला, पठानिया की गैरहाजिरी ने भी छोड़े सवाल

पालमपुर – पालमपुर के एसएम कन्वेंशन सेंटर में भाजपा द्वारा आयोजित कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र की आवासीय बैठक कई सवाल छोड़ गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारी के मकसद से आयोजित इस बैठक में पालमपुर हलके से प्रत्याशी रह चुकीं एवं प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदु गोस्वामी की गैरमौजूदगी कार्य कर्ताओं को जरूर खली। भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली पर भी इस मामले को लेकर प्रश्न चिन्ह  लगा है। ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि समय पर सूचना न दिए जाने के कारण इंदु भाजपा के बड़े कार्यक्रमों में भाग लेने से वंचित रह जाती हैं। बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनावों में मात्र कुछ ही दिनों में पालमपुर क्षेत्र में अपनी पैठ जमाने वाली इस महिला ने लगभग 21000 वोट हासिल कर नया रिकार्ड ही कायम नहीं किया था, बल्कि एक बड़ा नेटवर्क खड़ा करने में भी अपनी भूमिका निभाई थी। अब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं,ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को नजरअंदाज किया जाना समझ से परे है। दूसरी  तरफ  भाजपा की कांगड़ा-चंबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र की आवासीय बैठक में ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला व नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया भी गैरहाजिर रहे। इन दोनों विधायकों के गैरमौजूदगी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।  सूत्र बताते हैं कि शांता कुमार के करीबी रहे ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला को तवज्जो न दिए जाने से वह भी नाराज चल रहे चल रहे हैं । उधर, इंदु गोस्वामी से संपर्क नहीं हो पाया।

किसी का टिकट कन्फर्म नहीं

पालमपुर— हिमाचल प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में पालमपुर में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। अभ्यास वर्ग के समापन समारोह पर प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने संकेत दिए कि अभी तक किसी का भी टिकट कन्फर्म नहीं है और उम्मीदवारों का अंतिम फैसला आलाकमान ही करेगी। बैठक में भाजपा के दिग्गज नेताओं व संगठन पदाधिकरियों ने अनेक विषयों पर चर्चा की और आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति बनाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App