उत्तराखंड आंदोलनकारियों का ऋणी

By: Oct 3rd, 2018 12:02 am

मुख्यमंत्री रावत ने मुजफ्फरनगर में शहीद स्मारक पर दी श्रद्धाजंलि

देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य आंदोलकारियों के संघर्ष व बलिदान के परिणाम स्वरूप ही उत्तराखंड का नए राज्य के रूप में निर्माण हुआ। जब हम राज्य आंदोलन का जिक्र करते हैं तो दो  अक्तूबर का वह दृश्य याद आता है, जब राज्य निर्माण को लेकर आंदोलनकारी दिल्ली जा रहे थे। तब पुलिस द्वारा ऐसे शांतप्रिय लोगों पर बर्बर अत्याचार किया गया। इस घटना में हमारे सात आंदोलनकारी शहीद हो गए थे। उत्तराखंड राज्य निर्माण के संघर्ष में मसूरी, खटीमा, श्रीयंत्रटापू व रामपुर तिराहे पर कुल 28 राज्य आंदोलकारियों ने अपनी शहादत दी। मुख्यमंत्री ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राज्य आंदोलन के लिए लंबे समय तक संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का जैसे नए उत्तराखंड राज्य का सपना था उसी के अनुरूप राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जब राज्य निर्माण की रजत जयंती होगी तब तक उत्तराखंड विकास के पथ पर काफी आगे बढ़ जाएगा। 2025 तक हर घर तक पानी, सड़क, बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। पिछले डेढ़ सालों में राज्य के तीव्र विकास के लिए तेजी से प्रयास किए गए। पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षकों, डाक्टरों की नियुक्ति की गई। डिग्री कालेजों में वर्तमान में 93 प्रतिशत शिक्षक उपलब्ध है, शीघ्र ही शत प्रतिशत शिक्षक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड पर्वतीय प्रदेश है और आगामी सात व आठ अक्तूबर को देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App