उद्योगों में ऊर्जा बचत पर कार्यशाला

By: Oct 27th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़—पंजाब एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (पेडा) ने मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, साकार फाउंडेशन और वीकेरूईएनवॉयरमेंटल के सहयोग से छोटे और मध्यम उद्योगों में ऊर्जा बचत पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस मौके पर मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सागर ने कहा कि  इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से ऊर्जा बचाने के बारे में जागरूकता पैदा करने से सहयोग मिलता है। योगेश सूद, कंसल्टेंट ईई मोटर्स एंड ट्रांसफार्मर्स ने ‘मोटर्स, पावर क्वालिटी एंड डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर में नवीनतम मानकों और प्रेक्टिस’ पर एक प्रस्तुति दी। पेडा अधिकारी संजीव बंसल ने राज्य में विभिन्न ऊर्जा-कुशल गतिविधियों पर बात की। निशांत बत्तरा, एनर्जी एफीशेंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने ‘नेशनल मोटर रिप्लेसमेंट’ एक प्रभावी प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने बताया कि मोटर रिप्लेसमेंट ऊर्जा बचत में कैसे मदद करता है। आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, नई दिल्ली के विशेषज्ञ द्वारा ऊर्जा दक्षता के लिए आंशिक जोखिम गारंटी फंड के संचालन दिशा-निर्देशों पर एक लेक्चर भी दिया गया। इस अवसर पर पेडा के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बलकार सिंह भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App