ऊना कालेज के एमबीए छात्रों ने निहारा वी टू शॉपिंग मार्ट

By: Oct 17th, 2018 12:08 am

ऊना-राजकीय महाविद्यालय ऊना के एमबीए विभाग के विद्यार्थियों ने हमीरपुर रोड़ पर स्थित वी टू शॉपिंग मार्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान मार्केटिंग के विद्यार्थियों ने शोरूम में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। इसके अलावा विद्यार्थियों ने कैमरे की मद्द से एक विज्ञापन भी तैयार किया, जिसे जल्द ही सोशल मीडिया पर उतारा जाएगा। विद्यार्थियों ने रिटेल के बारे में प्रशिक्षण हासिल किया कि किस तरह से सेल्समैन की तरह काम किया जाता है। जबकि मैनेजर की क्या भूमिका होती है। विद्यार्थियों ने यह भी सीखा कि किस तरह के प्रोडक्ट्स को ग्राहक तक पहुंचाना है। जबकि समय-समय पर निकलने वाली स्कीम से किस तरह लाभ उठा सकते हैं, ताकि ग्राहकों की संख्या बढ़े। प्रबंधक संजय शर्मा व अजय शर्मा ने बताया कि ग्राहकों को एक ही जगह पर हर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वाइप मशीन, कैश काउंटर, ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में प्रैक्टिकली प्रशिक्षण दिया गया। जबकि इस दौरान शॉपिंग करते हुए ग्राहकों को किस तरह डील करना है इस पर आधारित एक वीडियो भी तैयार किया गया। इसमें एमबीए के रोहित, अवतार, शुभम, अखिल, हरप्रीत, ज्योति, कनिका, सुहानी, दीक्षा, दीपमाला, आदिति, पूजा ने अपनी प्रतिभा को भी प्रर्दशित किया। उन्होंने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एमबीए के समन्वयक प्रो. देवेंद्र एटलस ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रेक्टिकली भी ज्ञान हो इसके लिए समय-समय पर ट्रेनिंग भी करवाई जाती है। इस अवसर पर रशपाल, अशोक, सोनिका, शामली, आरुषि, प्रदीप, दीपक, सन्नी, रेखा, शिखा, दीक्षा, रजनी, अंकु सहित अन्य उपस्थित थे।

उपभोक्ताओं को मिलेगी विशेष छूट

एमडी संजय शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते उपभोक्ताओं को खरीददारी करने पर विशेष छूट दी जा रही है। मॉल में उपलब्ध हर आइट्म पर विशेष छूट दी जा रही है। जबकि 999 रुपए की खरीद पर एक किलोग्राम बासमती चावल के साथ-साथ डिस्काउंट कूपन फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा 10 किलोग्राम आशीर्वाद आटा 300 रुपए में दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App