ऊना में दिन दहाड़े एक लाख की लूट

By: Oct 28th, 2018 12:03 am

 पेट्रोल पंप में कैश से भरा रखा बैग ले भागा शातिर, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात

ऊना —ऊना मुख्यालय स्थित ऊना-नंगल मार्ग पर ऊना ईस्टेट सर्विस सेंटर (पेट्रोल पंप) में दिन दहाड़े ही लूटरे एक लाख रुपए की राशि से भरा बैग लूटकर ले गए। शातिरों ने बड़ी ही चतुराई से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके चलते पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।  वहीं,  जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर के समय पेट्रोल पंप के कर्मचारी अपना कार्य कर रहे थे। लेकिन पहले से ही दो लोग पेट्रोल पंप के एक किनारे पर खड़े होकर इन पर नजर बनाए हुए थे। इस दौरान पैट्रोल पंप का एक कर्मचारी एक ऑटो रिक्शा को हटाने के लिए गया,  तभी पहले से  नजर रखे हुए एक शातिर पेट्रोल पंप आ पहुंचा। हालांकि वह पेट्रोल  पंप पर इस तरह से चहलकदमी करता हुआ आया कि किसी को भी उसके इस वारदात को अंजाम देने का एहसास नहीं हुआ। यह शातिर बड़ी आसानी से पेट्रोल पंप पर रखा बैग उठाकर फरार हो गया। इस वारदात की हल्की सी भनक अन्य कर्मियों को लगी। इस शातिर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर यह आसानी से फरार हो गया। लेकिन अभी तक भी इसका कोई भी पता नहीं चल पाया है।   पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, लेकिन अभी तक यह शातिर पुलिस गिरफ्तर से दूर है।   उधर, इस बारे में  पंप के प्रभारी चरण चंडी ने कहा कि पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि बैग एक लाख थे। एसएचओ ऊना सर्वजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App