ऊना में नशे पर प्रहार, पुलिस ने युवाओं को दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

By: Oct 15th, 2018 1:47 pm

ऊना— हिमाचल प्रदेश पुलिस के सौजन्य से प्रथम भारत आरक्षित वाहिनी वनगढ़ के एकलव्य कला मंच ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ बाल स्कूल ऊना में नशामुक्त हिमाचल अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया । इसमें पुलिसकर्मियों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे पर कड़े प्रहार किए और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वाहिनी के समादेशक एसआर राणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की,जबकि उपसमादेशक अमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को शराब, भांग, तंबाकू, सिगरेट अफीम, स्मैक, हेरोइन के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया। समादेशक एसआर राणा ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। ताकि नशे के प्रति युवाओं में जागरूकता लाई जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App