एकता के लिए दौड़ेगा पंचकूला

By: Oct 30th, 2018 12:01 am

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कल होगी मैराथन

पंचकूला —सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर को देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर-तीन स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोड़ने का कार्य किया, इसलिए उनकी जयंती पर रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। इस दौड़ में समाज के नागरिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोगी भी भाग लेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए इसके साथ जोड़ा जा रहा है। एनएसएसए, डीपीईए स्पोर्ट्स एकेडमी, पीटीआईए एनसीसी के लड़के-लड़कियों की विंग को भी इस मैराथन से जोड़ा गया है। इस प्रकार जिला के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि इस रन फॉर यूनिटी को पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा लौह पुरुष सरदार का संदेश आम नागरिकों को देने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।  इस शपथ में नागरिकों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने तथा देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के प्रति अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम योगदान देने का भी संकल्प करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App