एचआरटीसी कर्मियों को सितंबर की सैलरी जारी

By: Oct 6th, 2018 12:01 am

शिमला – एचआरटीसी कर्मचारियों को शुक्रवार को सितंबर माह का वेतन जारी हुआ है। प्रबंधन के सुस्त रवैये के चलते कर्मचारियों को चार दिन देरी से सैलरी रिलीज हुई है। ऐसे में निगम कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। यह पहला अवसर था कि जब कर्मचरियों के खाते में तनख्वाह  चा दिन देरी से डाली गई है। इससे पहले कर्मचारियों को हर माह की पहली तारीख को वेतन मिल जाता है। बता दें कि एचआरटीसी कर्मचारी पिछले चार दिनों से वेतन का इंतजार कर रहे थे। इनमें 10 से 12 घंटे तक दिन-रात बसों में सेवाएं देने वाले चालक-परिचालकों के साथ पीसमील सहित आफिस स्टाफ के 11 हजार के करीब कर्मचारी शामिल थे। निगम के कुछ कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों का आरोप है कि अक्तूबर माह में ही यदि निगम को वित्तीय संकट से गुजरना पड़ रहा है तो आने वाले समय में ऑफ सीजन के चलते यह मार और अधिक बढ़ सकती है। नवंबर माह के बाद सर्दियों में प्रदेश भर में सेवाएं देने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों की ऑक्यूपेंसी घट जाती है। ऐसे में वित्तीय संकट और ज्यादा गहरा सकता है। बहरहाल, कर्मचारियों को वेतन जारी हाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App