एचपीयू में कोविंद 30 को देंगे डिग्रियां

By: Oct 8th, 2018 12:03 am

 शिमला —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 30 अक्तूबर को आयोजित होगा। खास बात यह रहेगी कि इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अक्तूबर को शिमला पहुचेंगे और 30 अक्तूबर को प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इससे पहले 29 अक्तूबर को राष्ट्रपति टांडा मेडिकल कालेज के दीक्षांत समारोह में होंगे। रामनाथ कोविंद 29 अक्तूबर को दोपहर बाद कल्याणी हेलिपैड पर उतरेंगे और छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास दि रिट्रीट में रुकेंगे। अगले दिन प्रदेश विवि के दीक्षांत समारोह में सुबह 10 बजे शामिल होंगे। वह हेलिकॉप्टर मार्ग से अनाडेल में उतरेंगे और फिर सड़क मार्ग द्वारा प्रदेश विवि परिसर पहुंचेंगे। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह में करीब 403 मेधावी छात्रों को डिग्रियां बांटी जानी हैं। राष्ट्रपति भवन से शिमला के कार्यक्रम का टूअर प्रोग्राम शनिवार को देर शाम राज्य सरकार को मिला है। एचपीयू के दीक्षांत समारोह के लिए प्रदेश विवि के साथ मिलकर अब तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। बता दें कि गत वर्ष भी एचपीयू ने दीक्षांत समारोह नहीं करवाया है, ऐसे में विवि प्रशासन के साथ ही जिन छात्रों को उपाधियां मिलनी हैं, वे भी बेहद उत्साहित हैं। दीक्षांत समारोह में पीएचडी छात्रों को उपाधियां देने के साथ ही मेरिटोरियस छात्रों को गोल्ड मेडल ओर सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। शनिवार को एचपीयू में दीक्षांत समारोह को लेकर विवि कुलपति की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में चर्चा की गई कि 30 अक्तूबर को राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में सुबह 10 से 11 बजे तक विवि सभागार में शैक्षणिक सत्र 2016 के गोल्ड मेडल पीएचडी डिग्री धारकों और 2017 के गोल्ड मैडल विजेताओं को सम्मानित करेंगे। कुल मिलाकर समारोह में 403 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि राष्ट्रपति द्वारा दी जाएगी। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस संबंध में एक अधिसूचना भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। समारोह की तैयारियों को लेकर अलग-अलग कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। वहीं सम्मानित होने वाले छात्रों को अलग से समारोह की सूचना भेजी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह 24वां दीक्षांत समारोह है, जिसे एचपीयू करवा रहा है। इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी यहां विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जा चुके हैं। इस बार के दीक्षांत समारोह को लेकर भी छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App