एमपी थियेटर में नाटक के जरिए जगाए लोग

By: Oct 9th, 2018 12:05 am

शिमला – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समर्थ-2018 के तहत लोगों को आपदा प्रबंधक के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत सोमवार को रिज मैदान स्थित एमपी थियेटर में पूजा कला जनमंच द्वारा नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव और प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर लोगों को आपदा से बचाव और प्रतिक्रिया के बारे में जागरूक करने के लिए पंपलेट्स भी बांटे गए। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि भूकंप आने के उपरांत लोगांे को किस-किस तरह के कदम उठाने चाहिएं। उन्हें यह बताया गया कि यदि कहीं आगजनी हो तो उससे बचाव कैसे किया जा सकता है तथा आग की घटनाओं को रोकने के लिए किस तरह के उपाय किए जाने चाहिएं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि समर्थ-2018 के तहत लोगों को आपदा के दौरान प्रतिक्रिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App