एसडीएम को कोटखाई में बिठाया, तो आंदोलन

By: Oct 10th, 2018 12:05 am

ठियोग —ठियोग के एसडीएम को कोटखाई में 10 दिन के लिए बिठाए जाने का जोरदार विरोध होना शुरू हो गया है। मंगलवार को ठियोग में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक विशेष बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा तथा प्रदेश सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ठियोग एसडीएम को दूसरी जगह बिठाए जाने की साजिश रची गई तो ठियोग जनता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। इस बात को लेकर एआईसीसी के मेंबर दीपक राठौर ने भी इसका कड़ा विरोध किया है और कहा है कि यदि ऐसा होता है तो सचिवालय का घेराव करके एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार होगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ठियोग के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा  ने कहा कि जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा विकास कार्यों की ओर कम ध्यान देते हैं जबकि वह ऐसे कार्यों कुछ ज्यादा करना पसंद करते हैं जिससे कि दूसरों को उलझने पैदा हुआ। ब्रह्मानंद शर्मा ने कहा कि नरेंद्र बरागटा सरकार पर दबाव बनाकर ठियोग एसडीएम को 10 दिन के लिए कोटखाई में बिठाने की तैयारी कर रहे हैं जिसकी अधिसूचना सरकार द्वारा जारी करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो ठियोग में इससे लोगों को काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और साथ ही साथ ठियोग एक बड़ा क्षेत्र है जहां पर एसडीएम के लिए कार्य अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में यदि ठियोग के एसडीएम को दूसरी जगह कुछ दिन के लिए शिफ्ट किया जाता है तो इससे बहुत बड़ी परेशानी ठियोग के लोगों को झेलनी पड़ सकती है।  उन्होंने कहा कि नरेंद्र बरागटा अपने क्षेत्र में यदि विकास करवाना चाहते हैं तो इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यदि नरेंद्र बरागटा इस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करके वह दूसरे क्षेत्रों को परेशानी में डाल कर अपने क्षेत्र के के लोगों को यदि खुश करना चाह रहे हैं तो यह बर्दाश्त नहीं होगा और ठियोग से यदि एसडीएम को कोटखाई में बिठाने की बात आई तो कांग्रेस पार्टी के अलावा ठियोग के अन्य लोग सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान ठियोग शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष श्याम हेटा, शहरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव जोशी, श्याम सुंदर शर्मा, उषा डोगरा, भगत राम शर्मा के अलावा कई अन्य कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App