एसपी ने माना, नेरवा नशे का गढ़

By: Oct 10th, 2018 12:05 am

नेरवा—पांच अक्तूबर को नेरवा में हुए रजत हत्याकांड पर पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की फीडबैक लेने के लिए एसपी शिमला उमापति जम्वाल नेरवा पहुंचे। एसपी ने नेरवा में अलग-अलग लोगों से बात कर फीडबैक लिया। उन्होंने नेरवा में व्यापार मंडल, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर चर्चा की। चर्चा में शामिल अधिकांश लोगों द्वारा मांग की गई कि नेरवा थाने में लंबे अरसे से तैनात पुलिस कर्मियों को यहां से हटाकर नए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। ग्राम पंचायत नेरवा के प्रधान आत्माराम डोगरा ने कहा कि थाने में तैनात कई स्थानीय कर्मचारियों को पांच साल से भी अधिक समय हो चुका है। इसलिए अब इन इनके सहित थाने में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को यहां से तबदील करने की मांग की। इसी तरह नेरवा वार्ड की जिला परिषद सदस्य वीना पोटन व पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं प्रधान परिषद के अध्यक्ष एलएस पोटन ने भी नेरवा में बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए नेरवा नेरवा थाने में लंबे समय से तैनात स्थानीय कर्मियों को तबदील करने की मांग की। व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा ने कहा कि स्थानीय पुलिस के लिए ड्रग्स के धंधे को रोकना आसान नहीं है क्योंकि थाने के कर्मियों की पहचान होती है। इस धंधे पर नकेल कसने के लिए सिविल ड्रेस में विशेष दलों का गठन कर धंधे से जुड़े लोगों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जाए। स्थानीय लोगों ने जिला पुलिस कप्तान को बताया कि नेरवा में प्रतिबंधित दवाओं के बाद अब घातक ड्रग चिट्टा भी पांव पसार चुका है। इस मौके पर नेरवा की कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था व कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने लोगों से चर्चा के बाद कहा कि नशा यहां की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग कड़े कदम उठाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App