ओलंपिक विजेता का जाना हाल

By: Oct 6th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़  – खेलमंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी हाकी के महान खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का हालचाल पूछने के लिए पीजीआई पहुंचे। उन्होंने डाक्टरों से जहां उनकी सेहत का हाल पूछा, वहीं बलबीर सिंह सीनियर के दोहते कबीर सिंह को मिलकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से हर तरह की मदद का भरोसा दिया। राणा सोढी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर खेल मंत्री के साथ हाकी ओलंपियन बलदेव सिंह और अजीत सिंह और पूर्व हाकी खिलाड़ी और लोक गायक हरदीप सिंह भी मौजूद रहे। राणा सोढी ने जारी बयान में कहा कि बलबीर सिंह सीनियर जिन्होंने तीन बार ओलंपिक खेल  (लंदन-1948, हैलसिंकी -1952 और मेलबॅर्न-1956) में स्वर्ण पदक जीते हैं, अस्वस्थ होने के कारण पीजीआई में उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के बताने के अनुसार उनकी सेहत नाजुक जरूर है, परंतु कंट्रोल में है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जिंदादिल होते हैं और हर तरह के हालात से निपटने के लिए दृढ़ इरादे वाले होते हैं, जिस कारण उनको पूर्ण आशा है कि बलबीर सिंह सीनियर भी जल्द तंदुरुस्त होकर पहले की तरह हमारे बीच होंगे। उन्होंने परमात्मा के आगे अरदास भी की कि हॉकी के इस लिविंग लैजेंड को अच्छी सेहत और तंदुरुस्ती प्रदान करे। खेल मंत्री राणा सोढी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से बलबीर सिंह सीनियर के परिवार को विश्वास दिलाया है कि उनको किसी किस्म की कोई भी मदद की जरूरत हो तो पंजाब सरकार के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा कि वह निरंतर उनके परिवार के साथ संबंध रख कर सेहत का हाल पूछते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी हमारी धरोहर हैं और इनसे ही मार्गदर्शन लेकर हमे राज्य में खेल का रचनात्मक माहौल सृजन करना है। ऐसे लोग दूसरो के लिए प्ररेणा होते हैं। इस मौके पर खेल विभाग के सहायक डायरेक्टर करतार सिंह सैंहबी और पंजाब कांग्रेस के प्रतिनिधि रिंपल मिढ्ढा भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App