कंपनी ने आईजीएमसी प्रशासन से मांगी माफी

By: Oct 9th, 2018 12:05 am

शिमला—इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के जेनेरिक स्टोर में दवाइयों के पड़े अकाल पर अब नीजि कंपनी ने चुप्पी तोड़ दी है। आईजीएमसी प्रशासन के नाम जेनेरिक स्टोर की कंपनी ने पत्र लिखा है। कंपनी द्वारा अस्पताल को लिखे गए पत्र में माफी मांगी गई है कि अस्पताल में फ्री दवाइयां न मिलने के पीछे उनकी ही गलती है। नीजि कंपनी ने लिखा है कि आईजीएमसी में नए प्रशासन के आने के बाद व्यवस्था खराब हुई है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अस्पताल प्रशासन को पत्र लिखकर कुछ महिनों से दवाइयों का स्टॉक खत्म होने पर माफी मंागते हुए कहा है कि वे जल्द ही इस हालत को सामान्य करेंगे। बता दें कि लगभग दो माह से आईजीएमसी में आने वाले मरीज फ्री दवाइयां न मिलने की वजह से दर-दर भटक रहे थे। जेनेरिक स्टोर के समय को 24 घंटे से बदलकर 12 घंटे भी बिना किसी से पूछे कर दिया। वहीं, फ्री मेडिकल स्टोर में गंभीर बीमारियों के लिए दवाइयों का स्टॉक भी नहीं मंगवाया जा रहा था। आईजीएमसी का जेनेरिक स्टोर दो माह से राम भरोसे चलाया जा रहा था। यही वजह रही कि आईजीएमसी प्रशासन ने जेनेरिक स्टोर का टेंडर दूसरी कंपनी को देने का प्लान बना लिया है। बता दें कि अस्पताल प्रशासन के बुलाने के बाद भी संबंधित कंपनी के अधिकारी अस्पताल प्रशासन से बातचीत करने के लिए नहीं आते थे। वहीं, दवाइयों के नए स्टॉक की खरीद को लेकर क्या कदम उठाने हैं, इस पर भी कोई संपर्क अस्पताल प्रशासन के साथ साधा नहीं जा रहा था। हैरानी तो इस बात की है कि अस्पताल का जेनेरिक स्टोर का टेंडर जिस कंपनी के पास था, उस कंपनी के साथ अस्पताल का करार मार्च में खत्म हो गया है। अब जब अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि दूसरी कंपनी को यह करार दिया जाएगा, तो ऐसे में पुरानी कंपनी फिर से अपना पक्ष रखने आ गई है। अस्पताल प्रशासन उनसे टेंडर न छीने इसके लिए उन्होंने पत्र का सहारा लेते हुए अस्पताल प्रशासन से माफी मांगते हुए व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App