कंपीटीशन के लिए जुट जाओ

By: Oct 18th, 2018 12:05 am

बंगाणा कालेज में सांसद अनुराग ठाकुर ने छात्रों में भरा जोश

 बंगाणा —पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पुरातन व सनातन भारतीय संस्कृति की पहचान एवं इसका अहम हिस्सा है। पूंजीवाद व साम्यावाद कभी हमारी विचारधारा नहीं रही है। समाज में अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति का कल्याण व उत्थान ही राष्ट्र विकास है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में 85.67 लाख की लागत से निर्मित होने वाले स्टेडियम एवं पैवेलियन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के जमासनी में लगभग दो करोड़ की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम का मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही शिलान्यास करेंगे। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्लोबेलाइजेशन के इस दौर में विद्यार्थी अपने आपको को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के आधार पर तैयार करें। इस दौरान स्थानीय कालेज इकाई के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र कंवर को विभिन्न मांगों को लेकर अपना एक मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार, डीएसपी मनोज जम्वाल, जिला पंचायत अधिकरी रमण शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, कालेज प्रधानाचार्य प्रो. अश्वनी शर्मा, जिला परिषद सदस्य इंदु दरोच, मंडल महामंत्री चरणजीत शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, मदन, ठाकुर जगत राम, गो संवर्धन बोर्ड के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, पंचायत प्रधान अनीता, उप-प्रधान मनोज, पीटीए प्रधान राम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लोगों को बांटे 5.73 लाख के चेक

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने विश्राम गृह बंगाणा में वर्षा से प्रभावित एवं अन्य राहत राशि के 54 लोगों को पांच लाख 73 लाख की राशि के चेक भी वितरित किए। इसी बीच केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के प्रधानाचार्य एवं एसडीएम बंगाणा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार रुपए की राशि का चेक भी मंत्री को भेंट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App