कल्पना बनीं स्टूडेंट ऑफ   दि ईयर

By: Oct 9th, 2018 12:05 am

चंबा—महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय चंबा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सोमवार को बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में चुराह के पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. केशव वर्मा विशेषातिथि के तौर पर मौजूद रहे। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। समारोह के दौरान एलिमेंटरी विंग से धु्रव कुमार और सेकेंडरी विंग से कल्पना शर्मा को स्टूडेंट ऑफ  दि ईयर चुना गया। समारोह में सातवीं से बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रदेश शिक्षा बोर्ड की जमा दो की मैरिट सूची में दूसरा स्थान पाने वाली गरिमा महाजन को समारोह में विशेष सम्मान दिया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय की छात्रों को संस्कारित शिक्षा देने के प्रयासों की सराहना की।  इससे पहले मठ के प्रबंधक आचार्य महावीर, प्रिंसीपल बृजबाला गुप्ता व उप प्रधानाचार्य करुणा की अगवाई में स्टाफ  ने मुख्यातिथि व विशेषातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि व विशेषातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। विघालय की प्राचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर वर्ष के दौरान अर्जित उपलब्धियों का ब्यौरा भी पेश किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की 25वीं वर्षगांठ व स्वामी सुमेधानंद और ऋषि कुमार छात्रवृत्ति योजना आरंभ की गई है। इस वर्ष ऋषि कुमार छात्रवृत्ति वंशिता, श्रुति ठाकुर व अन्नया को दी गई, जबकि स्वामी सुमेधानंद छात्रवृत्ति ओजस्वी, गरिमा महाजन व केवल को प्रदान की गई। समारोह के दौरान पुरस्कार पाने वालों में सातवीं कक्षा से इशांत कुमार, हनी ठाकुर व यामिनी ठाकुर, आठवीं कक्षा से हर्षिता ठाकुर, सचिन सिंह, जतिन, नवीं से कल्पना, वरूण व दीपाली, दसवीं से नरेंद्र कुमार, रिया ठाकुर व अमनप्रीत कौर, 11वीं से उज्ज्वल, दीक्षा व हर्ष और बारहवीं कक्षा से गरिमा महाजन, सिमरन व करुणा शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App