कांग्रेस में नियुक्तियों पर रार अभी बरकरार

By: Oct 22nd, 2018 12:01 am

शिमला – कांग्रेस पार्टी में ब्लॉक स्तर तक की जा रही नियुक्तियों को लेकर आला नेताओं में रार अभी भी कायम है। हालांकि कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल और पार्टी हाइकमान ने नियुक्तियों के मामले में संयंम बरतने को कहा है और सभी को साथ लेकर चलने की बात कही है, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। इन परिस्थितियों में अभी भी नेताओं के बीच आपसी झगड़ा बरकरार है, जिस पर एक दफा फिर पार्टी प्रभारी से शिकायत की तैयारी है। रजनी पाटिल 25 अक्तूबर को शिमला आएंगी, जहां शिमला लोकसभा क्षेत्र की बैठक के अलावा उन्होंने आला नेताओं से भी बातचीत करनी है। वरिष्ठ नेताओं के साथ होने वाली इसी मंत्रणा में नियुक्तियों की शिकायतें होेंगी। प्रदेश कांग्रेस द्वारा अलग-अलग ब्लॉकों में पिछले दिनों की गई नियुक्तियों व नई कार्यकारिणी के गठन में संबंधित क्षेत्रों के नेताओं को विश्वास में नहीं लिया गया है। ये नेता खफा हैं और पहले से इस पर शिकायत भी करते आए हैं। इस पर प्रभारी ने प्रदेशाध्यक्ष को समन्वय बनाने के लिए कहा था, मगर वह अभी तक कायम नहीं हो सका है। ऐसे में अब यह मुद्दा फिर उठने वाला है, जिस पर कांग्रेस में एक दफा फिर घमासान मचना तय है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह पहले भी यह मामला उठा चुके हैं, जिन्होंने नियुक्तियों के मामले में सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अब कुछ ऐसे नेता भी सुक्खू से नाराज हैं, जो कि पहले उनका समर्थन करते रहे हैं। नियुक्तियों के मामले में उनकी सिफारिश भी नहीं सुनी गई और यही वजह है कि दिल्ली दरबार तक सुक्खू को बदलने तक की मुहिम शुरू हो गई। इस मुहिम में उनके पुराने समर्थक भी शामिल हैं। यह मामला फिलहाल तो ठंडा पड़ गया है, लेकिन कभी भी गर्म हो सकता है, क्योंकि विरोधी धड़ा हरेक मुद्दे पर अब संगठन के नेताओं को घेरने की तैयारी में हैं।

नेताओं को प्लेटफॉर्म पर लाना चुनौती

पार्टी प्रभारी के शिमला आने पर इस बार कई मुद्दे उठने तय हैं और वरिष्ठ नेता अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति यहां बयां करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले क्योंकि सभी नेताओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की चुनौती कांग्रेस के सामने है, इसलिए उसे छोटी-छोटी बातें भी सुलझानी होंगी। देखना होगा कि रजनी पाटिल इसके लिए क्या प्रयास करेंगी और आने वाले दिनों में कांग्रेस की क्या तस्वीर दिखेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App