काले रिबन लगाकर जताया रोष

By: Oct 13th, 2018 12:01 am

मांगें पूरी न होने पर हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर्स में सरकार के प्रति निराशा

हिसार —हरियाणा के सभी राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ाने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने काला रिबन बांधकर अपना कार्य कर सरकार के खिलाफ रोष जताया। राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार, राजकीय महाविद्यालय आदमपुर, हांसी, सिवानी, नलवा, बरवाला, नारनौंद आदि के सभी एक्सटेंशन लेक्चरर ने रोष-प्रदर्शन में भाग लिया। लेक्चरर्स के हिसार के प्रधान सुरेश पूनिया ने बताया कि आठ अक्तूबर को पूरे हरियाणा में हजारों एक्सटेंशन लेक्चरर ने अपनी मुख्य मांग जॉब सिक्योरिटी और समान काम समान वेतन को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था। मुख्यमंत्री आवास में प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री के निजी सचिव राजकुमार से करवाई जहां उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला, जिससे नाराज एक्सटेंशन लेक्चरर पंचकूला में शिक्षा सदन के पीछे हुड्डा पार्क में आमरण अनशन पर बैठ गए। जिला महासचिव डा. कृष्ण कुमार जौहर ने बताया कि हरियाणा में शिक्षा जगत में सबसे ज्यादा शोषण एक्सटेंशन लेक्चरर का हो रहा है। हरियाणा सरकार प्राइमरी गेस्ट टीचर्स को 26 हजार रुपए महीना, पीजीटी स्कूल गेस्ट लेक्चरर को 36 हजार रुपए प्रति महीना, जिनकी योग्यता एमए/एमएससी और बीएड है और कालेज कम्प्यूटर्स इंस्ट्रक्टर को 35 हजार रुपए प्रति महीना दे रही है। वही एक्सटेंशन लेक्चरर जिनकी योग्यता यूजीसी के अनुसार नेट और पीएचडी है, उन्हें मात्र 25 हजार रुपए प्रति महीना दिए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर को यूजीसी के अनुसार 7वां पे कमीशन लागू कर दिया है। एक्सटेंशन लेक्चरर की मांगों को लगातार अनदेखा करने के कारण एक्सटेंशन लेक्चरर में भारी रोष है क्योंकि जो साथी नौ अक्तूबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं, उनकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी एक्सटेंशन लेक्चरर ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर सरकार ने इस सप्ताह उनकी मांगों जॉब सिक्योरिटी और समान काम समान वेतन 57700 प्रति महीना का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो अगले सप्ताह पूरे हरियाणा से सभी एक्सटेंशन लेक्चरर अपने परिवार सहित पंचकूला में अनशनकारियों के साथ महापड़ाव डाल देंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App