किराया बढ़ोतरी-महंगाई पर गरजी कांग्रेस

By: Oct 9th, 2018 12:05 am

कुल्लू—जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने बस किराया बढ़ोतरी व महंगाई के खिलाफ  जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने की। प्रदर्शन में सैंकड़ो़ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं, कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। इस मौके पर ढालपुर चौक, अस्पताल रोड होते हुए रोष रैली उपायुक्त कार्यालय तक निकाली गई। कांग्रेस पार्टी ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उचित जांच की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से देश में महंगाई से आम जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस,दालों व खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे देश की आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में पिछले दिनों में बस किराए में बढ़ोतरी कर प्रदेश के गरीब लोगों के साथ अन्याय किया है। जिससे न्यूनतम किराया पांच रुपए किया है और एक रुपए किराया घटाकर प्रदेश के गरीब लोगों के साथ भद्दा मजाज किया है। उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनावों से पहले मोदी ने उस समय की यूपीए की सरकार के खिलाफ चीख चीख कर पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ आंदोलन किया था और अब हर रोज लगातार 50,60 पैसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। पिछले दिनो वैट घटाकर देश की जनता को लॉलीपाप दिया है। महंगाई ने गृहिणियों की रसोई का बजट खराब कर दिया है। जिससे आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App