कुनिहार के हाटकोट में चार नवंबर को जनमंच कार्यक्रम, डीसी ने जांची व्यवस्था।

By: Oct 30th, 2018 1:52 pm

कुनिहार की हाटकोट पंचायत में चार नवंबर को होने वाले जनमंच कार्यक्रम के तहत उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने विकास खंड कुनिहार में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने तीनों पंचायतों कोठी, कुनिहार व हाटकोट सहित बनोह खरड़ हट्टी, सानन, डुमैहर, देवरा, बातल आदि पंचायती के प्रतिनिधियों से व्यवस्था बारे बातचीत की और स्थानीय प्रतिनिधियों को खाने पीने की व्यवस्था व बिजली पानी की व्यवस्था बारे आवश्यक निर्देश जारी किए। डीसी ने कहा कि छठे जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि जनजातीय विकास तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय करेंगे। कार्यक्रम प्रातः दस बजे शुरू होगा। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने  कहा कि पंचायतों के प्रतिनिधि 31 अक्तूबर तक अपने क्षेत्र के लोगों की सभी समस्याएं दर्ज कर ऑनलाइन भी भेज सकते हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में पूर्व क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया जाए और इस संबंध में जनमंच से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जनमंच के लिए अपनी शिकायतें शीघ्र कार्यालयों में पहुंचाएं तथा बड़ी से बड़ी संख्या में जनमंच में भाग लें । उन्होंने कहा कि जनमंच में अर्की विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतों की समस्याएं एवं शिकायतें निपटाने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम अर्की छवि नांटा, डीएफओ कुनिहार सतीश नेगी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग चरणजीत शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत हाटकोट की प्रधान सुनीता ठाकुर, उपप्रधान राजेश शर्मा, कुनिहार पंचायत प्रधान अरुणा ठाकुर ,कोठी पंचायत प्रधान प्रेम चंद, देवर पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, समाजसेवी हंसराज ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App