कुल्लू के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देगी टीसीएस

By: Oct 6th, 2018 12:05 am

 कुल्लू—भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कुल्लू  जिला के बेरोजगार युवाओं का कौशल बढ़ाने के लिए जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से 20-25 दिन का रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा 15 अक्तूबर तक जिला रोजगार कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा करवा सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी अनिल चंदेल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं में रोजगार कौशल बढ़ाना है। वर्ष 2015 से 2018 के बीच बीएए बीएससी और बी कॉम करने वाले तथा 28 वर्ष तक की आयु वाले युवा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे। सालाना दो लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों से संबंध रखने वाले युवाओं को इसमें तरजीह दी जाएगी। बीटैक, बीसी,और स्नातकोतर डिग्रीधारक इसके लिए पात्र नहीं होंगे। अनिल चंदेल ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01902222522 पर संपर्क कर किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App