कुश्ती में छाया ऊना का अर्शदीप  

By: Oct 17th, 2018 12:09 am

बसदेहड़ा में बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबलों में ऊना ने मंडी को, हमीरपुर ने कांगड़ा को हराया

मैहतपुर -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय चार दिवसीय प्रारंभिक अंडर-14 छात्रों की 35वीं लद्यु खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए शानदार कुश्ती के मुकाबलों में जिला ऊना के अर्शदीप सिंह अटवाल को हिमाचल की कुश्ती प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। हिमाचल प्रदेश के सहायक खेल निदेशक राजेश ठाकुर व एडीपीओ एलिमेंटरी ऊना रमन सहोड़ ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता के 52 किलोग्र्राम भार के मुकाबलोें में ऊना जिला के अर्शदीप सिंह अटवाल ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि सोलन के आशीष ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर तथा कांगड़ा के अंकुश ठाकुर व चंबा के कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। कुश्ती में ऊना के अर्शदीप की शानदार पारी को देखते हुए उपस्थित कोचों द्वारा हिमाचल का बेस्ट खिलाड़ी बनाया गया। कुश्ती प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में 35 किलोग्र्राम भार में बिलासपुर के विकास ने गोल्ड, मंडी के अरुण ने सिल्वर, कांगड़ा के सूलेमान व सोलन के तरुण ने कांस्या पदक, कुश्ती प्रतियोगिता के 38 किलोग्राम भार में सोलन के पिं्रस ने गोल्ड, कांगड़ा के आयुष ने सिल्वर, ऊना के सागर चौधरी व चंबा के सुमित ठाकुर ने कांस्या पदक, 41 किलोग्राम भार में विलासपुर के विशाल ने गोल्ड, चंबा के मनोज ने सिल्वर, सोलन के अंकुश व ऊना के टींकू ने कांस्य पदक, 44 किलोग्र्राम भार में कांगड़ा के नितिन धीमान ने गोल्ड, बिलासपुर के अमन कुमार ने सिल्वर, सोलन के योगेश व मंडी के बवी ठाकुर ने कांस्य पदक, 48 किलोग्राम भार में चंबा के लाल हुसैन ने गोल्ड, ऊना के मुकेश ने सिल्वर, कांगड़ा के संदीप व बिलासपुर के राहुल ने कांस्य पदक, 57 किलोग्राम भार में चंबा के यश्पाल ने गोल्ड, सिरमौर के प्रिंयाशु ने सिल्वर, बिलासपुर के मोहित व कांगड़ा के अदित्या ने कांस्य पदक, 62 किलोग्र्राम भार में सोलन के संजीव ने गोल्ड, मंडी के अंकुश ने सिल्वर, चंबा के मनीष व कुल्लू के सुनील ने कांस्य पदक, 68 किलोग्राम भार में सोलन के कुलजीत ने गोल्ड, ऊना के प्रणभ ने सिल्वर, शिमला के भार्गव व हमीरपुर के रजत ने कांस्या पदक तथा 75 किलोग्र्राम भार में सोलन के गौरव ने गोल्ड, बिलासपुर के रोहित ने सिल्वर, ऊना के अनमोल व मंडी के अंशुल ने कांस्य पदक हासिल किया है। कुश्ती प्रतियोगिता को कोच दविंद्र कुमार व कर्मचंद सहित अन्य ने बाखुबी निभाया। डीपी भीष्मपाल ने बताया कि वालीबाल के हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में सिरमौर ने शिमला को तथा चंबा ने सोलन की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। कबड्डी के क्वाटर फाइनल मुकाबलों में सोलन ने हमीरपुर को, सिरमौर ने चंबा को, मंडी ने बिलासपुर को तथा शिमला ने कांगड़ा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया। बैडमिंटन के सेमीफाइनल मुकाबलों में ऊना ने मंडी को, हमीरपुर ने कांगड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। खो-खो के क्वाटर फाइनल मुकाबलों में मंडी ने हमीरपुर, सोलन ने बिलासपुर, शिमला ने चंबा तथा सिरमौर ने कुल्लू को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App