केजरीवाल के मंत्री के ठिकानों पर छापे

By: Oct 11th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली -आयकर विभाग ने बुधवार सुबह दिल्ली सरकार के एक मंत्री के ठिकानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया है कि आईटी डिपार्टमेंट ने आप सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े 16 ठिकानों की तलाशी ली है। उधर, आम आदमी पार्टी ने आईटी के छापों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। छापे के फौरन बाद आप के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य दे रहे हैं। सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे हैं और वे सीबीआई, ईडी से हमारे मंत्रियों और नेताओं के घर छापे पड़वा रहे हैं। खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पर, सत्येंद्र पर और मनीष पर भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफी तो मांग लीजिए? आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जनता सब देख रही है और 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App