केदारनाथ में कार्यों का निरीक्षण

By: Oct 29th, 2018 12:01 am

देहरादून —मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने श्री केदारनाथ धाम में पहुंचकर धाम में निर्माणाधीन रेप्लिका, रास्ते, उद्धव कुंड आदि कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को 31 अक्तूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को हैलीपेड से मंदिर तक स्थित विद्युत पोलों से लटकती हुई पुरानी तारों को परिस्थिति अनुसार बदलने या भूमिगत करने के निर्देश दिए। वहीं निम को केदारपुरी में वायरकेट को आकर्षित व रमणीय बनाने हेतु प्रौटेक्शन वॉल या हल्का स्लोप देने, डीडीएमए को बायोमिट्रिक के सामने बन रहे हाट बाजार के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे व्यवसायियों की समस्याओं का निस्तारण समय हो सके। इसके साथ ही हाट बाजार में बन रही दुकानों के बीच एक समान अंतर रखने, दुकानों के आगे स्थित जगह पर कंक्रीट के स्थान पर मखमली घास उगाने, रूद्रा प्वांइट से केदारपुरी तक स्थित समस्त साइन बोर्डो को हटाने, मंदाकिनी नदी के पार पुराने घोडा पड़ाव पर स्थित पुराने बीकेटीसी के स्ट्रक्चर को हटाने, कावरा हाउस पर टिन के तीन अवैध अतिक्रमण को हटाने, उद्धव कुंड को खुला रखने, वीआईपी हेलिपेड से मंदिर तक रास्ते की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने केदारनाथ धाम में मंदाकिनी घाट से मंदिर दर्शन के लिए दर्शनार्थियों को लंबी कतार व श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए घूम कर न आना पडे़ इसके लिए मंदिर के आगे स्थित रैप्लिका से सीधा रास्ता बनाने के निर्देश निर्माणदायी संस्था को दिए। मंदिर में स्वच्छता पर विशेष जोर देने, चबूतरे के सामने खाली पड़ी जगह पर मैट लगाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, निम से मनोज सेमवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App