केमिस्ट्री एंड स्पेक्ट्रोस्कोपी पर वर्कशाप

By: Oct 6th, 2018 12:01 am

माहिलपुर— श्रीगुरु गोबिंद सिंह खालसा शिक्षण संस्थान, महिलपुर के खालसा कालेज में पोस्टग्रेजुएट केमिस्ट्री विभाग द्वारा इंडियन अकेडमी ऑफ साइंस, इंडियन नेशनल साइंस अकेडमी और नेशनल अकेडमी ऑफ  साइंस की सहायता से कुअंटम केमिस्ट्री एंड स्पेक्ट्रोस्कोपी विषय पर कुअंटम केमिस्ट्री में नई खोजों को उत्साहित करने के लिए दो दिन की वर्कशाप का आयोजन किया गया। उद्घाटन सेशन में आईआईसी बंगलोर के प्रोफेसर अरुणन ने उपस्थित डेलीगेट्स और छात्रों को कहा कि वह केमिस्ट्री में हो रही नई खोजों को जानकारी प्राप्त कर अपने ज्ञान में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इस वर्कशाप में आईएएसआई व ग्लोर और प्रो. एन सत्यमूर्ति ने कुअंटम कैमेस्ट्री को आसान तरीके से समझाकर इस विषय में उपलब्ध विशेषताओं की जानकारी दी। इस वर्कशॉप में विंग कमांडर हरदेव सिंह ढिल्लों, डा. रजनी रत्ती, प्रो. विक्रांत राणा, रोहित पुरी, प्रो जग्ग सिंह, आरती, प्रो. वरिंदर कुमार, प्रो. चंदन और प्रो. गेनेश सहित विभिन्न कालेजों से आए डेलीगेट्स और कालेज स्टाफ उपस्थित था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App