केरल नन रेप: फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले फादर कुरियाकोस की संदिग्ध हालात में मौत

By: Oct 22nd, 2018 2:14 pm

केरल नन रेप में अहम गवाह और आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने वाले फादर कुरियाकोस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह सोमवार को जालंधर के दासुआ स्थित सेंट मैरी चर्च में मृत पाए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कई दिनों से धमकी मिल रही थी और कुछ ही पहले ही उनकी कार पर भी हमला हुआ था। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या या फिर सूइसाइड का मामला है। जालंधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दासुआ के डीएसपी एआर शर्मा ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह का खुलासा होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह सेंट पॉल चर्च में रहते थे जहां पर वह मृत पाए गए। उनकी उम्र 62 साल थी। हालांकि उनके शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसा मालूम हो रहा है कि उन्हें बेड पर उल्टियां हुई थीं। वहां ब्लड प्रेशर की टैबलेट भी मिली हैं। मामले की जांच जारी है। हमारी जानकारी में उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी।’
परिवार ने जताया हत्या पर संदेह
उधर, फादर के परिवार का कहना है कि उनकी मौत के पीछे रेप के आरोपी मुलक्कल वजह हो सकते हैं। बता दें कि फादर कुरियाकोस ने पिछले दिनों केरल पुलिस के सामने जीजस मिशनरी की नन से रेप के आरोप में बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान दिया था। कुरियाकोस के परिवार कहना है कि उन्हें उनकी मौत पर संदेह है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि फादर कुरियाकोस को फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बयान देने के लिए मारा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App