कैवनॉग अमरीका के नए चीफ जस्टिस

By: Oct 8th, 2018 12:04 am

न्यायाधीश के रूप में ली शपथ, यौन उत्पीड़न का लग चुका है आरोप

वाशिंगटन —अमरीका की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में ब्रेट कैवनॉग ने शपथ ले ली है। यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरने के बाद कैवनॉग की नियुक्ति विवादों में घिर गई थी। कैवनॉग पर तीन महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसका उन्होंने पुरजोर खंडन किया था। आरोपों के बाद एफबीआई ने जांच भी की, लेकिन प्रेजिडेंट ट्रंप लगातार जज कैवनॉग का समर्थन करते रहे। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यायाधीश पद के लिए कैवनॉग को नामित किया था। कैवनॉग की जीत को नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप की जीत के तौर पर देखा जा रहा है। मतदान से पहले वाशिंगटन में सैकड़ों लोगों ने कैवनॉग के खिलाफ प्रदर्शन भी किए थे। कैवनॉग (53) ने सुप्रीम कोर्ट में एक निजी समारोह में शनिवार शाम शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। जज कैवनॉग पर तीन महिलाओं ने हाई स्कूल और येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। कैवनॉग को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नामित करने के फैसले का अमरीका में काफी विरोध भी हुआ। आरोपों के बाद अपनी सफाई में कैवनॉग ने कहा था कि वह स्कूल-कालेज के दिनों में नियमित चर्च जाने वाले और भगवान से डरने वाले व्यक्ति थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App