कोसना छोड़ें, अच्छा विपक्ष बनें

By: Oct 21st, 2018 12:05 am

ऊना में मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

ऊना —ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुंगेरी लाल के हसीन सपनें लेना छोड़ दें। उन्‍होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सरकार को कोसने के बजाय एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं ताकि प्रदेश के विकास के लिए सरकार अधिक ऊर्जा के साथ कार्य कर सके। उन्‍होंने कहा कि जब से प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लोगों के भारी जन समर्थन से भाजपा सरकार बनी है तभी से कांग्रेस पार्टी के नेता महज अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। मलांगड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोगों का ध्यान बंटाने के लिए कांगेस के नेता भाजपा को लेकर भी आधारहीन व तथ्यहीन बयानबाजी करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है तथा प्रदेश भाजपा के सभी लोग एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार केवल पंाच वर्ष ही नहीं बल्कि अगले 20 वर्षों तक प्रदेश की जनता की सेवा करेगी। उन्होेंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने को जन मंच की शुरुआत की है तथा बड़ी संख्या में लोग जनमंच में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन मंच के माध्यम से लोगों की समस्याओं का उनके घर-द्वार त्वरित निपटारा सुनिश्चित बनाया जा रहा है तथा जनमंच प्रदेश का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया है। उन्हांेेने कहा कि सरकार की जनप्रिय नीतियों के कारण विपक्ष हताशा में है तथा सरकार को कोसने के अलावा उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को सरकार तथा सरकार की योजनाओं पर तथ्यहीन व आधारहीन बयानबाजी से परहेज करते हुए एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की नसीहत दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App