क्षेत्र में बड़े बदलाव लाएगी चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना : ईरान

By: Oct 5th, 2018 10:27 am

क्षेत्र में बड़े बदलाव लाएगी चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना : ईरान

ईरान ने कहा है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीआईसी) परियोजना क्षेत्र में बड़े बदलाव लायेगी और उसे इस परियोजना में किसी अन्य देश को शामिल किये जाने कोई आपत्ति नहीं है। पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन के अनुसार, ईरान के पाकिस्तान में राजदूत मेहंदी हुनरदोस्त ने इस परियोजना में सऊदी अरब के साथ साझेदारी करने के सवाल के जवाब में कहा, “सीपीसीआई केवल व्यापारिक परियोजना नहीं है बल्कि यह क्षेत्रीय देशों को एकजुट होने के लिए एक मंच प्रदान करता है।” श्री हुनरदोस्त ने पाकिस्तान में निवेश का स्वागत किया और सीपीआईसी परियोजना की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने वाली परियोजना करार दिया। ईरानी राजदूत ने कहा कि ईरान और पाकिस्तान रणनीतिक साझेदार हैं और दोनों इस्लामिक देशों के संबंध दशकों पुराने हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App