खड़ामुख-होली मार्ग आठ दिन से ठप

By: Oct 3rd, 2018 12:05 am

बारिश के चलते त्यारी पुल के पास हुए नुकसान से लोगों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें, विभाग-प्रशासन अभी सुस्त

भरमौर —बारिश के चलते त्यारी पुल के पास धंस चुके खड़ामुख-होली मार्ग तबाही के सप्ताह से अधिक समय बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की सुस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर सड़क बहाली को लेकर भी काम आरंभ नहीं हो पाया है। हांलाकि लोक निर्माण विभाग लगातार यहां दलील दे रहा है कि दलदल होने की बजह से यहां पर अभी तक सड़क बहाल नहीं की जा सकती है। बावजूद इसके विभाग की ओर से सही मायनों में सड़क बहाली को लेकर प्रयास भी नहीं किए गए है। अलबता लोक निर्माण विभाग की इस सुस्ती की बजह से जनता की मुश्किलें यहां पर बढ़ गई है और अब सरकार और प्रशासन के प्रति भी जनता का गुस्सा फूटने लगा है। सड़क बहाली के कार्य में हो रही देरी के लिए जनता सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है और प्रशासन व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी अंगुली उठा रहे है। उल्लेखनीय है कि सिंतबर माह में हुई मूसलाधार बारिश के चलते होली-खड़ामुख सड़क त्यारी पुल के पास करीब तीन सौ मीटर तक धंस गई है और उसका नामोनिशान भी नहीं रहा है। मौसम के खुलने के बाद भी लोक निर्माण विभाग यहां पर सड़क बहाली को लेकर कार्य शुरू नहीं कर पाया है। हांलाकि स्थानीय विधायक ने मौके का दौरा कर वैकिल्पक सड़क बनाने के आदेश पीडब्ल्यूडी को जारी किए। लेकिन हैरत की बात है कि विधायक के आदेशों को भी अभी तक अमल में नहीं लाया जा सका है और जनता यहां परेशानी उठाने को मजबूर है। लिहाजा जनता का गुस्सा भी अब सरकार और प्रशासन के प्रति बढ़ता ही जा रहा है।   इन हालातों के बीच लोक निर्माण विभाग भी हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए है। बहरहाल सरकार और विभाग की सुस्ती से घाटी के लोग खफा है और वह धरना-प्रदर्शन करने की भी तैयारी में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App