खबर छपते ही पुलिया का काम शुरू

By: Oct 30th, 2018 12:05 am

ऊना—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्हाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल आसानी से स्कूल पहुंच सकेंगे। स्कूल के नजदीक ही टूटी पुलिया हादसों को न्योता दे रही थी। लेकिन बल्ह पंचायत द्वारा अब इस पुलिया का कार्य करवाया गया है। ताकि बच्चों के अलावा यहां से गुजरने वाले लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। अधिकतर यहां पर हादसे का खतरा बना रहता था। बरसात के मौसम में तो इस पुलिया से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं होता था। जिसके चलते इस समस्या को स्थानीय लोगों द्वारा उठाया गया था। वहीं, अब पंचायत द्वारा इस पुलिया का कार्य करवा दिया गया है। पुलिया के निर्माण कार्य को लेकर पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की ओर से राशि का प्रावधान करवाया गया। जिसके चलते इस पुलिया के निर्माण पर करीब पांच लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। वहीं, बल्ह पंचायत ने भी बेहतर कार्य करते हुए इस पुलिया का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया है। उल्लेखनीय है कि इस पुलिया की समस्या को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से उठाया गया था। इसके लिए स्थानीय लोगों ने ‘दिव्य हिमाचल’ का भी आभार जताया है। साथ ही पंचायत का भी आभार जताया। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान राजेश कुमार, वार्ड पंच कांता देवी, वीना, पूर्व प्रधान मदन लाल, जनकराज, प्रीतम चंद, पवन कुमार, सुरेश कुमार, विजय कुमार, सीताराम, कृष्ण चंद, मुकेश कुमार, मस्त राम, जोगराज, एसएमसी प्रधान एवं  पूर्व बीडीसी सदस्य ओम प्रकाश सहित अन्य ने ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार जताया है। वहीं, बल्ह पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि अब इस समस्या का समाधान हो गया है। स्कूली बच्चों के साथ ही अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App