खाई में जा समाई कार आर्मी अफसर की मौत

By: Oct 4th, 2018 12:15 am

मकलोडगंज –आर्मी एरिया मकलोडगंज कैंट के पास बुधवार को सेना के अधिकारियों की एक निजी कार गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में सेना ने अपने जांबाज अधिकारी को खो दिया। इस सड़क हादसे में सेना कार्यालय पालमपुर में कार्यरत कैप्टन की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि उनका साथी लेफ्टिनेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मारे गए 24 वर्षीय कैप्टन चैतन्य केशव शर्मा हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले थे, जबकि घायल लेफ्टिनेंट दीक्षित शर्मा (39) शिमला कैथू से हैं। इस दर्दनाक हादसे में कैप्टन चैतन्य केशव शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लेफ्टिनेंट दीक्षित शर्मा घायल हैं, जिन्हें मकलोडगंज कैंट के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह ये दोनों मकलोडगंज से धर्मशाला की तरफ कार (एचआर 10-7744) में सवार होकर आ रहे थे कि कैंट एरिया के निकट कार गहरी खाई में जा गिरी। कार को कैप्टन चैतन्य चला रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सेना के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों को खाई से निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। खास बात यह है कि जिस जगह यह दुघर्टना हुई है, वहां डबल लेन रोड है। ऐसे में ओवर स्पीड की वजह से यह हादसा हुआ या फिर कोई और अन्य वजह रही, इसकी जांच पुलिस कर रही है। एसएसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि इस हादसे में सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई, जबकि दूसरा अफसर घायल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुछ दिन पहले हुई थी जवानों की मौत

आर्मी एरिया मकलोडगंज कैंट के निकट थोड़े ही दिनों में सेना के अफसरों एवं जवानों की हुई मौत  के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी आर्मी एरिया में पिछले दिनों एक फौजी जवान ने अपने अन्य दो वरिष्ठ साथियों को गोली मार कर हत्या कर दी थी। साथ ही स्वयं को भी गोली मार लिया था। अब बुधवार को अचानक उसी क्षेत्र में एक सेना अधिकारी की मौत और एक के गंभीर घायल होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App