खिताबी भिड़ंत आज

By: Oct 20th, 2018 12:08 am

मुंबई की नजरें हैट्रिक पर, दिल्ली को दूसरी ट्रॉफी की तलाश

बंगलूर – घरेलू क्रिकेट के पावर हाउस कहे जाने वाले दिल्ली और मुंबई शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। दिल्ली ने सेमीफाइनल में झारखंड को कड़े संघर्ष में दो विकेट से और मुंबई ने हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 60 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। दिल्ली ने तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। दिल्ली 2012-13 में विजेता रही थी, जबकि 2015-16 में उसे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था। मुंबई की टीम छह साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। उसे 2011-12 के फाइनल में बंगाल से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई ने इससे पहले 2006-07 में राजस्थान को हराकर खिताब जीता था। वर्ष 2003-04 में जब फाइनल नहीं खेले जाते थे, तब मुंबई की टीम विजेता रही थी। दोनों टीमों ने फाइनल तक के सफर में शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई को अपने युवा ओपनर पृथ्वी शॉ से खासी उम्मीदें रहेंगी, जो इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। पृथ्वी चार मैचों में ही 348 रन बना चुके हैं। उनका औसत 87.00 और स्ट्राइक रेट 142.62 का है। दिल्ली को अपने कप्तान गौतम गंभीर से सबसे अधिक उम्मीदें रहेंगी। गंभीर इस सत्र में नौ मैचों में दो शतकों की मदद से 517 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के नीतीश राणा ने इस सत्र में आठ मैचों में 362 रन और ध्रुव शौरी ने नौ मैचों में 301 रन बनाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App