खुदरा दुकानदारों पर भारी ई-बाजार

By: Oct 31st, 2018 12:02 am

नई दिल्ली— ग्राहकों में बढ़ती ऑनलाइन खरीदारी के रुझान से इस साल दीवाली के मौके पर ऑफलाइन यानी खुदरा दुकानदारों धंधा मंदा होता जा रहा है। कारोबार से जुड़े लोगों का दावा है कि अब तक इसमें 15-20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक सामान देखने बाजार आते हैं, लेकिन खरीददारी ऑनलाइन ही करते हैं। दिल्ली के तमाम बड़े बाजारों में इस बार दीवाली में बड़ी बिक्री की तैयारी धरी रह गई है। सबसे ज्यादा असर इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर दिख रहा है। दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बड़ा मल्टीब्रांड स्टोर चलाने वाले शाहीन परवेज ने बताया कि इस साल दिवाली पर ग्राहकों की आवाजाही करीब 30 फीसदी घटी है और बिक्री में भी ये असर देखने को मिल रहा है। इसके पीछे ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाले ऑफर्स सबसे बड़ी वजह हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App