गुरुग्राम में कचरे से बायोगैस

By: Oct 14th, 2018 12:02 am

पांच टन कूड़े से हर दिन बनाई जाएगी 250 किलो गैस

गुरुग्राम – किचन और सब्जी मंडी से निकले वेस्ट से इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिडेट (आईओसी) बायोगैस बनाएगा। कंपनी के रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर में तैयार बैक्टीरिया बायोगैस बनाने में मदद करेगी। रोजाना पांच टन वेस्ट से 250 किलो (18 सिलिंडर) गैस और खाद तैयार की जाएगी। बच्चों का मिड डे मील और शीतला माता मंदिर के प्रसाद तैयार करने में इस गैस का उपयोग किया जाएगा। आईओसी ने इसके लिए नगर निगम से ढाई से तीन हजार स्क्वॉयर मीटर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। फरीदाबाद में भी इसी तकनीकी पर 3.45 करोड़ रुपए खर्च कर प्लांट लगाया गया है।

इस तकनीक से होगा निर्माण

ऑर्गेनिक और किचन वेस्ट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी जाएगी। पंडालों, होटलों, ढाबों और घरों में बचने वाले खाने, सब्जी मंडी से निकलने वाले कचरे आदि को मिलाकर खाद तैयार की जाएगी। दूसरे चरण में गीली खाद तैयार होगी। इसे सुखाने के बाद इंडियन ऑइल के रिसर्च सेंटर में तैयार किए गए खास बैक्टीरिया को इसमें छोड़ा जाएगा। इसी बैक्टीरिया के रिएक्शन के बाद बायोगैस तैयार होगी। गैस बनाने के बाद बचे हुए कूड़े से कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी। उस खाद का उपयोग शहर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट को हरा-भरा करने में किया जाएगा।

नगर निगम करेगा मदद

शहर में करीब एक हजार टन कूड़ा रोजाना शहर से निकलता है और इसका उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। इसमें काफी कूड़ा घरों के किचन और सब्जी मंडियों से निकला हुआ होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App