गोलजमाला में होगा सिंचाई बोर

By: Oct 1st, 2018 12:05 am

नालागढ़—नालागढ़ उपमंडल की गोलजमाला पंचायत में विधायक ने जनसमस्याएं सुनते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया, वहीं 3.30 लाख रुपए की घोषणाएं भी की। गोलजमाला गांव में, जहां गोशाला निर्माण के लिए विधायक ने एक लाख रुपए की राशि प्रदान की, वहीं इसके मार्ग को बीबीएनडीए से बनवाने और यहीं एक हैंडपंप लगाने का ऐलान किया, जबकि गांव में सिंचाई का बोर करने का भी विधायक ने आश्वासन दिया। विधायक ने खेल मैदान के लिए एक लाख, श्मशानघाट निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। मंदिर में दो लाइटें लगवाने के लिए भी विधायक ने हामी भरी। इससे पहले विधायक लखविंदर राणा का गांव में पहंुचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याओं व मांगों से उन्हें रू-ब-रू करवाया। इस अवसर पर बीडीसी अनिल शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कै.सिकंदर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य हुसन चंद ठाकुर, हंसराज धीमान, रामनाथ, मनसा राम, परमानंद सोढी, शफी, पाली, लेखराम, सुरजीत, भागचंद, लज्जा राम, रामप्रताप सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि हलके की सभी पंचायतों के तहत आने वाले समस्त गांवों का पहले चरण का दौरा पूर्ण करके द्वितीय चरण में लोगों से भेंट करके, जहां विकास कार्यों का जायजा लिया जा रहा है, वहीं गांवों की समस्याओं के लिए विधायक निधि व अन्य संसाधनों से धनराशि का प्रावधान करवाकर कामों को गति दी जा रही है, ताकि क्षेत्र के गांवों की कोई समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि जब गांवों की समस्याएं दूर होंगी तो पंचायतें सशक्त होंगी और पंचायतें पूरी तरह से विकास के काम में आगे रहेंगी तो समूचा हलका मार्डन बन जाएगा, जिसे बनाने के लिए वह दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए, जहां विधायक निधि से धन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वहीं बीबीएनडीए व अन्य संसाधनों से क्षेत्र की पंचायतों के विकास कार्यों के लिए धन का प्रावधान करवाया गया है। उन्होंने कहा कि बड़ी समस्याओं को संबंधित विभागों व सरकार के माध्यम से पूरा करवाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App