गोवा में कांग्रेस पर्रिकर से मिलने का समय मांगेगी

By: Oct 22nd, 2018 11:06 am

गोवा में कांग्रेस पर्रिकर से मिलने का समय मांगेगी

पणजी- गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति ने आराेप लगाया है कि राज्य के कुछ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और नौकरशाह मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति का फायदा उठा रहे हैं और स्थिति स्पष्ट करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा जाएगा।प्रदेश कांग्र्रेस प्रवक्ता स्वाति केरकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रदेश भाजपा इकाई दोनों ही दावा कर रही हैं कि मुख्यमंत्री की सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन कांगेस जब भी उनसे मिलने का समय मांगती है तो उसे मना कर दिया जाता है।उन्होंने कहा “ हम कैसे साबित करेंगें कि मुख्यमंत्री कौन है और विपक्ष होने के नाते हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है तथा हमें भी मिलने का समय देना होगा। अाखिर ऐसा कब तक चलेगा और हमेंं यह तो पता चलना चाहिए कि फाइलों पर कौन हस्ताक्षर कर रहा है। अगर मुख्यमंत्री की सेहत में सुधार हो रहा है और वह अपना कार्यालय का काम निपटा रहे हैं और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं ताे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को उनसे मिलने का समय दिया जाना चाहिए।”
कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने कहा कि पार्टी श्री पर्रिकर से मिलने का समय लेगी ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि क्या वाकई वह ही फाइलें निपटा रहे हैं क्योंकि किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।गाैरतलब है कि श्री पर्रिकर पैनक्रियाज की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका मुंबई, तथा अमेरिका में भी इलाज हो चुका है और राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल से उन्हें कुछ दिनों पहले ही छुट्टी दी गई थी और वह इस समय गोवा में हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App