घुटने के दर्द से छुटकारा दिला खिलाड़ी को दिया नया जीवन

By: Oct 28th, 2018 12:01 am

अमृतसर, पठानकोट -अमनदीप ग्रुप ऑफ हास्पिटल अमृतसर में, एक जैविक प्रत्यारोपण ने 17 वर्षीय उभरते खिलाड़ी को संभावित विकलांगता से बचा लिया, जिसका क्रांतिकारी सेल-आधारित कार्टिलेज उपचार-ऑटोलॉगस कोंड्रोसाइट इम्प्लांटेशन (एसीआई) या कार्टिग्रो द्वारा उपचार किया गया। डा़ इंद्रदीप सिंह,  जोकि एक अनुभवी ऑर्थोपेडिक स्पोर्ट्स सर्जन हैं और उनकी टीम ने सर्जरी की, जिसने युवा खिलाड़ी को जीवन की नई रोशनी देते हुए उसके भविष्य को बचाया। जम्मू निवासी धीरज कुमार डोगरा बचपन से ही हाकी खेलना पसंद करता था। नियमित अभ्यास से उसके घुटने में दर्द रहने लगा और आम तौर पर उसका घुटना फंसने लगा, फिर भी यह एक गंभीर खतरे वाली बात नहीं लग रही थी, लेकिन दर्द धीरे-धीरे तेज हो गई और इसने अभ्यास में बाधा डालना शुरू कर दिया। धीरज ने  जब भी दौड़ने की कोशिश की, उसे अपने घुटने में भारी दर्द, घुटना जाम होने और घुटने में कुछ चटकने की ध्वनि महसूस हुई। कई चिकित्सा जांचों और एमआरआई स्कैन के बाद पता चला कि उसका कार्टिलेज खराब हो गया है, जिसके लिए तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता थी। धीरज ने अमृतसर में अमनदीप ग्रुप ऑफ  हास्पिटल में डा. इंद्रदीप संह से परामर्श किया, जिन्होंने कार्टिलेज की चोटों के लिए एक उन्नत सेल-आधारित उपचार का परामर्श दिया। आपरेशन करवाकर धीरज कुमार अब दर्द से मुक्ति पा चुका है और अपने जुनून-हॉकी की प्रैक्टिस कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App