चढ़ी टीम बनी क्रिकेट चैंपियन

By: Oct 28th, 2018 12:10 am

ननखड़ी—खेल सांस्कृतिक व पर्यावरण संघ द्वारा ननखड़ी सदाबहार स्टेडियम में आयोजित की जा रही खेल खेलो नशा छोड़ो क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसएचओ ननखड़ी चिंतराम शर्मा, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ननशड़ी ज्ञान मैहता, जोनल अध्यक्ष हरदयाल ठाकुर, संघ के प्रधान हरिश मैहीता, मंडी लोकसभा क्षेत्र के सचिव जतिन मेहता, पवन धड़ेल, सोनू भलूणी, संघ के मुख्य सलाहकार बंटी ठाकुर, कंपा ठाकुर, सतपाल मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रामपुर ब्लॉक की गोपालपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। गोपालपुर टीम ने पहले खेलते हुए 12 ओवरों में 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ननखड़ी ब्लॉक की करांगला पंचायत की चढ़ी टीम ने नौ ओवरों में ही 73 बनाकर आठ विकेट से यह मैच जीत कर फाइनल अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में मैंन ऑफ दि सीरिज चढ़ी टीम के प्रवीण रहे। इसके अलावा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल ने ननखड़ी में बनी गोशाला के लिए तीन लाख रूपए की घोषणा की, जबकि हिमाचल प्रदेश खेलकूद एवं सांस्कृतिक पर्यावरण संघ रामपुर ने ननखड़ी को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रामपुर ननखड़ी में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 50 प्रतिशत युवा बच्चे नशे की चपेट में है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों  को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि ननखड़ी में विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य व शिक्षा विभागों में रिक्त पद हैं। वहीं टिक्कर खमाडी वाया ननखड़ी 52 किलोमीटर मुख्य सड़क खस्ताहालत में है। कांग्रेस सरकार ने जहां पर काम छोड़ा है वर्तमान सरकार इसे जारी भी नहीं रख पा रही है और वहीं के वहीं पड़ा है। खासकर ननखड़ी जैसे क्षेत्रों को अनदेखा किया जा रहा है। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App