चमुखा पंचायत के टीसीपी एक्ट के दायरे में आने का विरोध

By: Oct 18th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —सुंदरनगर की चमुखा पंचायत के टीसीपी एक्ट के दायरे में आने का विरोध जताया है। टीसीपी एक्ट के विरोध में ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा है। वही ग्रामीणों ने एसडीएम सुंदरनगर को मांग पत्र सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई और टीसीपी के दायरे से बाहर रखने की मांग की है। स्थानीय वासी कालाराम ठाकुरदास, बिशन दास, लेख राम, सुदामा राम, जगरनाथ, मनोज कुमार, नारायण दास, रूपलाल और मनीराम ने एसडीएम राहुल चौहान को मांग पत्र सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि पंचायत के दो वार्ड टीसीपी एक्ट के दायरे में लाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों का पक्ष रखते हुए कहा कि चमुखा पंचायत के इस दायरे के निवासी फोरलेन ने क्षेत्र के ग्रामीण प्रताडि़त किए गए है। गरीब परिवार से संबंधित ग्रामीणों को इस एक्ट मेंं शामिल करने से इस क्षेत्र में किसी भी तरह से कोई लाभ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भी मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इनकी मांग की अनदेखी कर उचित कर्कवाई नहीं करेगी, तो ग्रामीण सड़कों पर उतर का विरोध करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App